जामताड़ा, नवम्बर 27 -- दुलाडीह व पजनिया पंचायत में आयोजित शिविर में बड़ी संख्या में जुटे लोग, हुए लाभान्वित जामताड़ा, प्रतिनिधि। सदर प्रखंड के दुलाडीह एवं पंजनिया पंचायत भवन में गुरूवार को सेवा का अधिकार शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में क्षेत्र की बड़ी संख्या में महिलाओं, पुरुषों एवं बुजुर्गों की उपस्थिति दिखी। लोगों ने विभिन्न सरकारी योजनाओं का लाभ लेने के लिए उत्साहपूर्वक भाग लिया। शिविर में जन्म प्रमाण पत्र, मृत्यु प्रमाण पत्र, जाति, आवासीय एवं आय प्रमाण पत्र के निर्गमन हेतु अलग-अलग काउंटर लगाए गए थे। इसके अलावा राशन कार्ड, आधार कार्ड से जुड़ी सेवाएं तथा अबुआ आवास योजना समेत कई अन्य जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी एवं आवेदन की सुविधा भी उपलब्ध कराई गई। विभिन्न विभागों के कर्मियों ने मौके पर ही लाभुकों के आवेदन स्वीकार कर आवश्यक कार्यव...