चंदौली, अक्टूबर 13 -- दुलहीपुर, हिन्दुस्तान संवाद। दुलहीपुर कैंप कार्यालय पर बीते शनिवार की शाम महाबलपुर बचाओ संघर्ष मोर्चा एवं किसान की संयुक्त बैठक रुप से बैठक हुई। इस दौरान दुलहीपुर में सिक्सलेन निर्माण रोके जाने की मांग की गई। कहा पीडीडीयू नगर जैसे घनी आबादी में फोरलेन निर्माण हो रहा तो दुलहीपुर कस्बा में क्यों ने किया जा रहा है। विभागीय अधिकारी दुलहीपुर के लोगों के साथ भेदव कर उजाड़ने का प्रयास कर रहे है। किसान न्याय मोर्चा के संयोजक एडवोकेट महेंद्र यादव ने कहा कि जिस तरह से पीडीडीयू नगर में फोरलेन सड़क का निर्माण हो रहा है, उसी तरह दुलहीपुर -महाबलपुर में भी फोरलेन सड़क का निर्माण करना चाहिए। वही जद में आने वाले परिवार को 2013 कानून के तहत चौगुना मुआवजा देना चाहिए, ताकि वह इस महंगाई के दौर में अपने जीवन यापन के लिए अपने घरों का निर्म...