बेगुसराय, दिसम्बर 13 -- बरौनी। बरौनी स्थित दुलरुआ धाम परिसर इन दिनों बदमाशों का सेफ जोन बना हुआ है। बदमाशों द्वारा इसी जगह से अपराध की योजना भी बनाई जाती है। पुलिस के इस मामले में उदासीन बने रहने से बदमाशों का मनोबल लगातार बढ़ रहा है। हालांकि, जीआरपी के अधिकारियों द्वारा रेल प्रशासन से दुलरुआ धाम के निकट रेलवे ट्रैक के किनारे सघन घेराबंदी करने व हाईमास्ट लाइट लगाने की मांग की जा चुकी है। इसके बावजूद स्थिति जस की तस बनी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...