रामगढ़, मई 10 -- दुलमी, निज प्रतिनिधि। सामाजिक समरसता और सहयोग को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र के सांसद मनीष जायसवाल के सौजन्य से लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत जरूरतमंद परिवार के बीच लड़कियों की शादी में भेंट स्वरूप लहंगा वितरण किया जा रहा है। इसी क्रम में दुलमी प्रखंड के विभिन्न गांवों में सांसद प्रतिनिधि बिक्की कुमार महतो ने जरूरतमंद बहनों को लहंगा भेंट किया गया। जिसमें सिकनी निवासी कमलनाथ हजाम की सुपुत्री रूपाली कुमारी, बोंगासौरी निवासी स्व. पच्चू महली की सुपुत्री प्रियंका कुमारी, दिनेश महतो की सुपुत्री सोनिया कुमारी, छतरु महतो की सुपुत्री नुनीबाला कुमारी, होन्हे निवासी कुलेश्वर रजक की सुपुत्री खुशबु कुमारी, विजय तुरी की सुपुत्री करीना कुमारी, सोसो निवासी राकेश कुमार साव की सुपुत्री नेहा कुमारी, चटाक निवासी धनीरा...