रामगढ़, जुलाई 18 -- दुलमी, निज प्रतिनिधि। प्रखंड क्षेत्र के दुलमी बाजार टांड़ में गुरुवार को दुलमी वैश्य मोर्चा की बैठक आयोजित की गई। बैठक के दौरान बताया गया कि रामगढ़ में 20 जुलाई को जिला स्तरीय वैश्य समाज की बैठक आयोजित की जाएगी और 31 जुलाई को वैश्य समाज अपनी मांगों को लेकर दिल्ली में धरना-प्रदर्शन करने का निर्णय लिया गया। बैठक की अध्यक्षता केंद्रीय सदस्य नंदकिशोर भगत व संचालन यशवंत प्रजापति ने किया। इस दौरान केंद्रीय सदस्य नंदकिशोर भगत ने कहा कि सरकार ओबीसी व वैश्य के साथ छल कर रही है। चुनाव के वक्त सभाओं में वादा करती है और फिर अपने वादों से मुकर जाती है। ओबीसी को 27 प्रतिशत आरक्षण, वैश्य आयोग का गठन, जाति आधारित जनगणना, छोटे दुकानदारो के 10 लाख तक के ऋण माफी, वैश्य समाज की लूटी गई जमीन वापसी, ऑनलाइन मार्केटिंग पर रोक लगाने आदि मुद्दों ...