गाजीपुर, जुलाई 4 -- जमानियां, हिन्दुस्तान संवाद। मोहर्रम के छठवें दिन बुधवार की शाम क्षेत्र में दुलदुल का जुलूस निकाला गया। यह कस्बा बाजार स्थित मोहल्ला सैयदबाड़ा से निकलकर कंकड़घाट, चौधरी मुहल्ला, तीन त्रिमुहानी पहुंचा। इसमें शामिल युवाओं ने या अली-या हुसैन की सदाएं बुलंद की और मातम किया। ढोल ताशा के साथ दुलदुल जुलूस अखाड़ा में शामिल तमाम अंजुमनों ने मर्सिया पढ़ी। इसके साथ चल रहे बड़े, बुजुर्गों और महिलाओं की आँखें नम रहीं। दुलदुल जुलूस में शामिल लोगों ने मातम किया और दूरहिया के रास्ते कर्बला मैदान पहुंचकर वापस पुनः मोहल्ला सैयदबाड़ा लाया गया। दुलदुल का जुलूस हज़रत इमाम हुसैन के घोड़े के प्रतीक झांकी होती है। इसमें ढोल की धुन के बीच सजाकर निकाली जाती है। बीच-बीच में अंजुमन कमेटी दर्द भरी मर्सिया सुनाते हैं। युवाओं की टोली ने लाठी, खेल और पारंपरि...