मिर्जापुर, जुलाई 5 -- मिर्जापुर, संवाददाता। सातवीं मोहर्रम पर अमानगंज से दुलदुल का जुलूस निकला गया। बड़ी ताज़िया फ़तेह खां बाड़ा इमाम चौक पर रखी गई। गुरुवार की रात्रि करीब 9.15 बजे हाजी क़ुद्दूस खान के नेतृत्व में जुलूस निकाला गया था। अपने निर्धारित रास्तों से होते हुए जुलूस फ़तेह खां बाड़ा पहुंचा। रास्ते भर जुलूस में शामिल अखाड़े ने फने सिपह गिरी का प्रदर्शन किया। तकरीबात कमेटी के अध्यक्ष अरशद खान ने बताया कि दुलदुल का जुलूस फ़तेह खां बाड़ा से वापस जाने के बाद परंपरा के मुताबिक़ बड़ी ताज़िया चौक पर रखी जाती है। ताज़िया की तैयारी सुबह से ही हो रही थी। जिसमें ताज़िया का नया कपड़ा बदलना, साज सज्जा का काम आदि शामिल रहता है। जुलूस यहां से जाने के बाद बाड़े में ही ताज़िया को मरहूम हाजी शौकत अली खां के मकान के आगे रख कर उस पर सेहरा, माला-फूल चढ़ाकर फातेहा करने क...