गोरखपुर, जुलाई 5 -- गोरखपुर, निज संवाददाता। शहर में शुक्रवार की रात 8वीं मुहर्रम को अज़ादारी अपने शबाब पर रही। मरहूम आग़ा मुख्तार हुसैन के आवास एवरग्रीन विला बसंतपुर से शिया समुदाय ने दुलदुल का क़दीमी जंजीरी व मातमी जुलूस निकाला, जो नकी रोड, हैदर बाजार, उर्दू बाजार, घंटाघर, रेती चौक होते हुए इमामबाड़ा रानी अशरफुन्निसा खनम में संपन्न हुआ। यह जुलूस हज़रत इमाम हुसैन की शहादत और हज़रत अब्बास की बहादुरी को समर्पित रहा। जुलूस में दुलदुल (इमाम हुसैन की सवारी) की शबीह, अलम, जंजीर जनी, क़मा का मातम, और नौहाख्वानी के ज़रिए अकीदतमंदों ने गम-ए-हुसैन में शरीक होकर अपने जज़्बात का इज़हार किया। वहीं सिविल लाइंस के बिछिया में आठ महीने की मेहनत से तैयार 15 फीट चौड़ी मस्जिद अल हरम की ताजिया भी आकर्षण का केंद्र बनी। मोहम्मद सिराज अली, मोहम्मद आशिक, शाहनवाज औ...