मऊ, सितम्बर 2 -- घोसी। नगर के बड़ागांव में सोमवार को पैगम्बर मुहम्मद साहब के नवासे इमाम हुसैन की याद में अमारी ताबूत दुलदुल और अलम का जुलुस निकाला गया। इस अवसर पर मौलाना मुहम्मद रजा दिल्ली, मौलाना मुजाहिर हुसैन, विश्व प्रसिद्ध नौहाखां सैय्यद आमीर हसन आमीर अतरौला द्वारा नौहा पेश किया गया। बड़ागांव के पूरब मोहल्ला मस्जिदे जहरा से पैगम्बर मुहम्मद साहब के नवासे इमाम हुसैन की याद में निकला जुलूस परम्परागत रास्तों से होते हुए छोटे फाटक, मदरसा हुसैनिया, नीमतले, बड़े फाटक से देर शाम राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित शिया सदर इमामबाड़ा पर पहुंचकर समाप्त हुआ, जिसमें नगर की और बाहर गांव से आई अंजुमन एवं गांव की सभी अंजुमन ने नौहाख्वानी की। मशहूर नोहे खान सैयद अमीर हसन, आमिर ने नौहा पेश किया। इस दौरान अलमदार हुसैन, मौलाना मुझहिर हुसैन, मौलाना नजमुल हसन, शमीम ह...