गढ़वा, मई 18 -- गढ़वा, प्रतिनिधि। सदर एसडीएम संजय कुमार अवैध शराब निर्माण के अनैतिक कारोबार के खिलाफ लगातार कार्रवाई कर रहे हैं। उसके अलावा न केवल शराब निर्माण के काम में लगे शराब व्यवसायियों की काउंसलिंग जारी है बल्कि अवैध शराब निर्माण की रोकथाम की दिशा में भी लगातार दंडात्मक कार्रवाई भी हो रही है। एसडीएम पिछले दो हफ्ते से लगातार उक्त गांव जा रहे हैं। शनिवार को उन्होंने गांव जाकर बड़ी संख्या में स्थानीय लोगों के साथ गांव के कई इलाकों का भ्रमण किया। लोगों से अब तक हुए सुधार के बारे में फीडबैक लिया। लोगों की राय मानते हुए उन्होंने अवैध शराब बनाने के लिए कच्चा सामान जैसे महुआ, गुड़ सहित बेचने वाले गोदामों पर कार्रवाई करने की योजना बनाई। उन्होंने तीन अलग-अलग कारोबारियों के गोदामों/ दुकानों पर छापेमारी की। उसी क्रम में 100 क्विंटल महुआ व गुड़ ...