गढ़वा, मई 3 -- गढ़वा, प्रतिनिधि। उपायुक्त शेखर जमुआर के निर्देश पर सदर एसडीएम संजय कुमार ने शनिवार को मेराल प्रखंड के दुलदुलवा पंचायत क्षेत्र का औचक भ्रमण किया। उन्हें कुछ समय से उक्त क्षेत्र में देशी शराब के अवैध कारोबार की शिकायतें मिल रहीं थी। उसे लेकर उन्होंने औचक छापेमारी की। सर्वप्रथम उन्होंने पंचायत भवन में मुखिया, वार्ड सदस्यों, पंचायत स्तरीय कर्मियों के अलावा स्थानीय ग्रामीणों के साथ विभिन्न योजनाओं की समीक्षा की। समीक्षा बैठक के दौरान उन्होंने गांव को शराब मुक्त बनाने की दिशा में समन्वित प्रयास करने का निर्देश दिया। पंचायत में मौजूद लोगों ने दबे स्वर में यह कहना चाहा कि यहां शराब का कारोबार घर-घर तक पहुंच गया है। उसपर नकेल कसना इतना आसान भी नहीं है। एसडीओ ने सभी से पूछा कि कम से कम कुछ गोपनीय सूत्र, सूचना या जानकारी उपलब्ध कराएं ...