जामताड़ा, जनवरी 11 -- दुलदुलई मोड़ पर दर्दनाक हादसा : पिकअप-बाइक की आमने-सामने टक्कर में युवक की मौत, चालक फरार करमांटाड़,प्रतिनिधि। थाना क्षेत्र के चितरा-जामताड़ा मुख्य सड़क स्थित दुलदुलई मोड़ के पास रविवार को हुए भीषण सड़क हादसे में बाइक सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई। हादसा पिकअप वैन (जेएच 15 एएफ 4500) और बाइक (जेएच 21 आर 4087) के आमने-सामने टकराने से हुआ। मिली जानकारी के अनुसार पिकअप वैन जामताड़ा से चितरा की ओर जा रही थी, जबकि बाइक सवार युवक जामताड़ा की ओर आ रहा था। इसी दौरान दुलदुलई मोड़ पर दोनों वाहनों में जोरदार टक्कर हो गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि बाइक चालक ने घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया। मृतक की पहचान देवघर जिले के चितरा थाना क्षेत्र के चुरुलिया-पहरूडीह गांव निवासी धीरेन किस्कू के रूप में हुई है। बताया जाता है कि दुर्घटना के बाद ...