मधुबनी, अप्रैल 13 -- जयनगर, एक संवाददाता। भाकपा, भाकपा (मार्क्सवादी) और जाप द्वारा अनुमंडल कार्यालय पर धरना आयोजित हुआ। सभा की अध्यक्षता राम नारायण वरनैत ने किया। सभा को संबोधित करते हुए भाकपा के जिला सचिव मिथिलेश झा ने कहा कि अनुमंडल अस्पताल के चिकित्सक डॉ शैलेन्द्र कुमार मनमानी करने पर उतारू है। उन्होंने कहा कि आम लोगों में डॉ शैलेन्द्र कुमार के खिलाफ गुस्सा है, उनका व्यवहार भी डॉक्टर जैसा नहीं है, उन्होंने प्रशासन से मांग करते हुए कहा कि डाक्टर के उपर कारवाई करने की मांग की। कहा कि कार्रवाई होने तक आंदोलन जारी रहेगा। सीपीएम के जिला सचिव मनोज कुमार यादव ने कहा कि डॉ द्वारा सीपीएम जिला सचिव मंडल सदस्य शशिभूषण प्रसाद पर झूठा मुकदमा दर्ज कराया। जो सरासर ग़लत है। प्रशासन से झूठा मुकदमा वापस लेने की मांग की। मौके पर रामजी यादव, विजय पासवान शश...