मऊ, फरवरी 11 -- मऊ। नगर क्षेत्र के घास बाजार दान कबीर स्थित पुराना सब्जी मंडी के सब्जी दुकानदार दुर्व्यवस्था से जूझ रहे हैं। छह दशक से अधिक पुरानी सब्जी मंडी में दुकान लगाने वाले सब्जी दुकानदारों के लिए कोई भी सुविधा नहीं है। हालत ये है कि मंडी में आने जाने वाले दुकानदारों के लिए शौचालय, शुद्ध पेयजल के लिए भी कोई इंतजाम नहीं है। जलनिकासी के मुकम्मल इंतजाम नहीं होने से गंदा पानी सड़कों पर बहता रहता है। स्थानीय लोगों ने इस संबंध में कई बार समस्या के समाधान को लेकर शिकायत की, लेकिन समस्या जस की तस है। नतीजन मंडी के दुकानदार और ग्राहक दोनों ही दुर्व्यवस्था के बीच जीने के लिए विवश हो रहे हैं। नगर क्षेत्र के हृदयस्थली दान कबीर स्थित पुराना सब्जी मंडी में 100 से अधिक सब्जी दुकानदार सब्जी की दुकान लगाकर अपनी आजीविका चलाते हैं। नगर पालिका क्षेत्र स...