पाकुड़, मार्च 4 -- लिट्टीपाड़ा प्रखंड के झेनागढ़िया गांव में फाइलेरिया की दवा खिलाने पहुंचे स्वास्थ्य कर्मियों के साथ दुर्व्यवहार मामले में सोमवार को स्वास्थ्य कर्मी अनिश्चितकालीन हड़ाताल पर चले गए। इस अवधि में ओपीडी पूरी तरह बंद रही। आपातकालीन सेवा चालू रही, आपातकालीन सेवा में कुल 31 मरीजों का इलाज सदर अस्पताल में किया गया। यहां बता दें कि 17 फरवरी को ग्रामीणों ने धक्का-मुक्की व मारपीट कर स्वास्थ्य कर्मी शीलू शालिनी, रिंकू निशि हेम्ब्रम, एमपीडब्ल्यू चार्ल्स को बंधक बना लिया गया था। विभाग द्वारा अराजक तत्वों पर फिर दर्ज हुआ था, परंतु लगभग 16 दिन बीत जाने के बाद भी वैसे लोगों पर अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई। कार्रवाई की मांग को लेकर सदर अस्पताल सोना जोड़ी परिसर में जिले भर के स्वास्थ्य कर्मीयों ने अनिश्चितकालीन हड़ताल सोमवार से शुरू कर दिया। ...