मोतिहारी, फरवरी 1 -- मोतिहारी, मोतिहारी प्रतिनिधि। चिरैया प्रखंड के खड़तारी पूर्वी पंचायत में पदस्थापित तकनीकी सहायक अशोक कुमार ने एक वार्ड सदस्य समेत सात लोगों पर नगर थाने में एफआईआर दर्ज कराई है। कहा है कि आरोपियों ने गलत मापी पुस्तिका दर्ज बनाने के लिए गायत्री नगर मोहल्ला स्थित आवास पर आकर कट्टा का भय दिखाते हुए गाली-गलौज व मारपीट की। आरोपियों ने मापी पुस्तिका फाड़कर सरकारी कार्य में बाधा पहुंचाया। उनके टेबुल के दराज से 15 हजार रुपये निकाल लिया तथा गलत केस में फंसाने की धमकी दी। मामले में तकनीकी सहायक के आवेदन पर वार्ड संख्या सात के सदस्य चिरैया के बरैठा निवासी राकेश कुमार राम, अहिरौलिया निवासी दिनेश साह व राज कुमार तथा तीन-चार अज्ञात लोगों पर एफआईआर दर्ज की गयी है। थानाध्यक्ष विजय कुमार ने बताया कि केस दर्ज कर पुलिस मामले की तहकीकात कर ...