जहानाबाद, सितम्बर 5 -- जहानाबाद, निज प्रतिनिधि। बिहार बंद के दौरान एनडीए के कार्यकर्ताओं के द्वारा आमलोगों के साथ कथित दुर्व्यवहार एवं मारपीट किए जाने के खिलाफ महागठबंधन कार्यकताओं ने शुक्रवार को अरवल मोड़ पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के पुतले फूंके। महागठबंधन कार्यकर्ता अम्बेदकर चौक से होते हुए अरवल मोड़ पहुंचे और पुतला दहन किया। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। नेताओं ने कहा कि बंद को जनता का समर्थन नहीं मिला और एनडीए कार्यकर्ताओं ने सड़को पर खुलेआम गुंडागर्दी की। महिला शिक्षिका के साथ दुर्व्यवहार किया। बंद के दौरान एनडीए कार्यकर्ताओं ने महिला शिक्षिका के साथ दुर्व्यवहार किया। मारपीट की भी घटना हुई। यह भी कहा कि राजद जनता की आवाज को दबने नहीं देगी। बिहार में वोटर ...