गया, अगस्त 2 -- गुरुआ थाना क्षेत्र के दुर्वासा नगर भूरहा में शुक्रवार रात चोरों ने एक गुमटी का चदरा तोड़कर नकद तीन हजार समेत बीस हजार रुपये की सामग्री चुरा ली। यह गुमटी राहुल कुमार की थी। चोरी की जानकारी दुकानदार को शनिवार सुबह हुई जब वह गुमटी खोलने पहुंचा। ग्रामीणों ने बताया कि इस गुमटी में पहले भी करीब दस बार चोरी हो चुकी है, लेकिन अब तक चोर पकड़े नहीं गए हैं। घटना की सूचना गुरुआ पुलिस को दे दी गई है। लगातार हो रही चोरी से ग्रामीणों में गहरा आक्रोश है और सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठ रहे हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...