प्रयागराज, जुलाई 20 -- हनुमानगंज। सरायइनायत थानाक्षेत्र के ककरा गांव स्थित महर्षि दुर्वासा आश्रम परिसर में देवी की मूर्ति से मुकुट और नथिया चोरी हो गई। पुजारी की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात चोर के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है। महर्षि दुर्वासा आश्रम परिसर में मां शारदा का एक नवनिर्मित भव्य मंदिर है। दुबावल गांव निवासी धर्मेंद्र गिरि ऊर्फ राजा यहां के पुजारी हैं। राजा ने बताया कि वह गुरुवार भोर में 3:50 बजे मंदिर में सफाई करने पहुंचे तो देखा शीशा टूटा था और देवी की मूर्ति से चांदी का मुकुट और सोने की नथिया गायब थी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...