जमशेदपुर, जनवरी 19 -- साकची स्ट्रेट माइल रोड स्थित सिक्का संग्रहालय में रविवार को तीन दिवसीय मुद्रा उत्सव का भव्य समापन हुआ। इसमें देशभर से आए 20 से अधिक प्रतिष्ठित सिक्का संग्रहकर्ताओं ने दुर्लभ, ऐतिहासिक और अनमोल सिक्कों का प्रदर्शन किया। प्रदर्शनी के माध्यम से आगंतुकों को भारतीय संस्कृति, पुरातत्व और इतिहास की समृद्ध विरासत को करीब से देखने और समझने का अवसर मिला। खास बात यह रही कि यहां ब्रिटिश काल से लेकर रिपब्लिक इंडिया तक प्रचलित विभिन्न सिक्कों को एक ही मंच पर प्रदर्शित किया गया। चांदी के सिक्के, राजा-रजवाड़ों के दौर के सिक्के, मुगलकालीन मुद्रा और सोलह महाजनपद काल के सिक्के लोगों के आकर्षण का केंद्र रहे। इसके अलावा देश-विदेश के प्लास्टिक मुद्रा (पॉलिमर नोट) भी प्रदर्शनी में शामिल किए गए। कोलकाता, रायपुर, छत्तीसगढ़, रांची, चाईबासा सह...