नई दिल्ली, फरवरी 25 -- नई दिल्ली। विशेष संवाददाता सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार से दुर्लभ बीमारियों से पीड़ित मरीजों को सस्ती दवा मुहैया कराने के लिए फर्मा कंपनियों से बातचीत करने को कहा है। इतना ही नहीं, शीर्ष अदालत ने सरकार को इन बीमारियों से पीड़ित मरीजों को दवा पर सब्सिडी देने की संभावना भी तलाशने को कहा है। मुख्य न्यायाधीश संजीव खन्ना और संजय कुमार की पीठ ने केरल उच्च न्यायालय के उस आदेश पर रोक लगाते हुए यह निर्देश दिया है, जिसमें केंद्र सरकार को दुर्लभ बीमारी स्पाइनल मस्कुलर एट्रोफी से पीड़ित मरीज के इलाज के लिए एकमुश्त उपाय के तौर पर 18 लाख रुपये की दवाइयां खरीदने का आदेश दिया था। पीठ ने इसके साथ ही, सरकार को इन बीमारियों के इलाज में काम आने वाली दवाओं पर सब्सिडी देने के संभावित उपाय तलाशने को भी कहा। मुख्य न्यायाधीश खन्ना ने सरकार...