जमुई, अगस्त 6 -- लक्ष्मीपुर । निज संवाददाता लक्ष्मीपुर के मोहनपुर थानाक्षेत्र के सोनदीपी गांव से एक दुर्लभ प्रजाति का ब्राउन उल्लू मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई।जानकारी के अनुसार ब्रायन उल्लू सोनदीपी गांव के विकास यादव पिता राम यादव के घर से मिला।बताया जाता है कि ब्राउन उल्लू सोमवार की रात विकास के घर प्रवेश कर खाट के नीचे जगह बना लिया था। मध्य रात्रि बाद जब उल्लू के बोलने की आवाज गूंजने लगी।तो खाट पर सोए विकास ने डरते हुए टार्च की रोशनी में इधर उधर देखने लगा खाट के नीचे से रखे समान के गिरने से पता चला कि कोई पक्षी है।जिसे देखकर पहले घर वाले डर गए। सवेरे होने पर पता चला कि यह उल्लू का दुर्लभ प्रजाति है।जो विदेशी है। ब्राउन उल्लू मिलने की सूचना घर वाले ने मलयपुर वन क्षेत्र के कोहबरवा वन परिसर को दिया सूचना पाकर वानपरिसर के वन रक्षी ने ...