मिर्जापुर, अक्टूबर 8 -- नरायनपुर (मिर्जापुर) l नरायनपुर ब्लॉक के दीक्षितपुर गांव के खेत में बुधवार को सुबह दुर्लभ प्रजाति का मिला पैंगोलिन ग्रामीण के कौतुहल और भय का सबब बना रहा । ग्रामीणों ने फोन कर रैपुरिया स्थित सर्प पकड़ने के वाले पतालू पटेल को दी l मौके पर पहुंचे पतालु ने पकड़ा तब जाकर राहत महसूस की । आश्चर्य की बात यह है कि पैंगोलिन इस क्षेत्र में कैसे आया ।विचित्र जानवर जानकर पतालू पटेल ने वन विभाग के कर्मचारियों को जानकारी दी। पैंगुलीन ज्यादातर पहाड़ी व जंगली स्थानों पर पाया जाता है। दीक्षितपुर गांव में खेत के जाल में फसा हुआ था। पैंगोलिन को वज्रशल्क, सल्लू सांप, चींटीखोर आदि के नाम से जाना जाता है। यह फोलिडोटा गण का एक स्तनधारी प्राणी होता है। चींटियों व दीमकों को शिकार बनता है।इसके शरीर पर केराटिन से बने शल्क होते हैं जो कवच का ...