नई दिल्ली, जुलाई 16 -- नई दिल्ली, विशेष संवाददाता। चीन द्वारा दुर्लभ पृथ्वी खनिज पर रोक लगाए जाने व निर्यात से जुड़ी शर्तों को सख्त किए जाने के बीच भारत अपने स्तर पर संभावनाएं तलाश रहा है। वाणिज्य मंत्रालय का कहना है कि अब भारत दुर्लभ पृथ्वी खनिज खासकर मैग्नेज जैसे उत्पादों पर सिर्फ एक या दो देशों पर निर्भर नहीं रहेगा। इसलिए अन्य देशों के साथ भी वार्ता चल रही है। खासकर जिन देशों के साथ भारत का मुक्त व्यापार समझौता है उनके यहां से भी दुर्लभ खनिज निर्यात की संभावना तलाशी जा रही है। वाणिज्य मंत्रालय से जुड़े एक अधिकारी ने कहा कि भारत में कई क्षेत्रों के लिए दुर्लभ पृथ्वी खनिज बेहद जरूरी है। चीन द्वारा ऐसे उत्पादों के निर्यात पर रोक लगाए जाने के बाद संकट खड़ा हुआ है लेकिन भारत ने हर नजरिए से दुर्लभ पृथ्वी खनिजों की उपलब्धता बढ़ाने के लिए संभा...