नई दिल्ली, अक्टूबर 28 -- हाल के हफ्तों में, अमेरिका ने दुर्लभ खनिज हासिल करने के लिए कई समझौतों पर हस्ताक्षर किए हैं। भारत और कई अन्य देश भी इस मुद्दे को लेकर सक्रिय हैं। दुर्लभ खनिज के क्षेत्र में चीन के पूर्ण प्रभुत्व को खत्म करने के लिए दुनियाभर के देश कोशिश कर रहे हैं। दुर्लभ खनिज को लेकर चीन की मनमर्जी के बीच निरंतर आपूर्ति का रास्ता तलाश करती मिंट की विशेष रिपोर्ट... अमेरिका दुर्लभ खनिजों की तलाश कर रहा पिछले हफ्ते, अमेरिका ने ऑस्ट्रेलिया के साथ एक समझौते पर हस्ताक्षर किए। ऑस्ट्रेलिया दुर्लभ खनिजों का एक प्रमुख आपूर्तिकर्ता बनने का इच्छुक है। इस समझौते का उद्देश्य दुनिया के महत्वपूर्ण खनिज बाजार में चीन के पूर्ण एकाधिकार को समाप्त करना है। समझौते पर हस्ताक्षर करने के बाद, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अपने चिर-परिचित आक्रामक अ...