धनबाद, नवम्बर 6 -- धनबाद, मुकेश सिंह। कोल इंडिया कोयले के साथ-साथ कई क्षेत्रों में अपनी गतिविधियां बढ़ा रही हैं। अगले कुछ वर्षों में कोल इंडिया की पहचान सिर्फ कोयला नहीं होगी। कोल इंडिया के स्थापना दिवस पर जारी रिपोर्ट से जो संकेत मिल रहे हैं, उसके अनुसार कोल इंडिया अन्य क्षेत्रों में हजारों करोड़ रुपए निवेश कर चुकी है। रिपोर्ट के अनुसार लिथियम, ग्रेफाइट और कोबाल्ट पर ध्यान केंद्रित कर ऑस्ट्रेलिया, अर्जेंटीना और चिली जैसे खनिज समृद्ध देशों में संपत्ति अधिग्रहण की भी कोशिश में है। अगर ऐसा हुआ तो कोल इंडिया इन देशों में दुर्लभ खनिजों को निकालेगी। खान मंत्रालय की ओर से आयोजित महत्वपूर्ण खनिजों की घरेलू नीलामी में भी कोल इंडिया सक्रिय रूप से भाग ले रही है। कंपनी पहले ही मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में दो ग्रेफाइट ब्लॉकों के लिए पसंदीदा बोलीदाता ...