नई दिल्ली, नवम्बर 3 -- नई दिल्ली, विशेष संवाददाता भारत दुर्लभ खनिज (रेयर अर्थ मैग्नेट) के मामले में अपनी निर्भरता चीन व अन्य देशों पर खत्म करने की कोशिशों में जुटा है। देश के अंदर रेयर अर्थ उत्पादन को गति देने के लिए केंद्र सरकार जल्द ही एक प्रोत्साहन योजना को मंजूरी देने जा रही है। बताया जा रहा है कि करीब सात हजार करोड़ रुपये की उत्पादन से जुड़ी प्रोत्साहन योजना का मसौदा तैयार किया गया है, जिसे आने वाले दिनों में कैबिनेट से मंजूरी मिलने की उम्मीद है। इससे इलेक्ट्रॉनिक्स, नवीनीकरण ऊर्जा, रक्षा और इलेक्ट्रिक वाहन जैसे क्षेत्रों की जरूरतों को पूरा किया जा सकेगा। सूत्रों का कहना है कि योजना के जरिए करीब पांच कंपनियों को रेयर अर्थ मैग्नेट के उत्पादन के लिए प्रोत्साहन दिया जाएगा। भारी उद्योग मंत्रालय प्रोत्साहन योजना पर लंबे समय से काम कर रहा ...