नई दिल्ली, जून 9 -- नई दिल्ली, विशेष संवाददाता। चीन द्वारा कुछ समय के लिए दुर्लभ अर्थ मैग्नेट का निर्यात रोके जाने के बाद अब भारत भविष्य की तैयारी में जुटा है। चीन के इस कदम को भारत एक चुनौती के तौर पर देख रहा है और भविष्य के लिए सभी जरूरी इंतजाम करने में जुटा है, जिससे चीन पर निर्भरता कम रहे है। इसलिए दिसंबर तक भारत की पहली कंपनी दुर्लभ अर्थ मैग्नेट का उत्पादन शुरू कर सकती है। उधर, चीन द्वारा निर्यात लाइसेंस की मंजूरी दिए जाने के बाद भारत को अर्थ मैग्नेट की आपूर्ति जल्द शुरू हो सकती है। बताया जा रहा है कि हैदराबाद की मिडवेस्ट एडवांस्ड मटीरियल्स कंपनी 500 टन सालाना क्षमता वाली इकाई से दिसंबर तक दुर्लभ अर्थ मैग्नेट का उत्पादन शुरू कर सकती है। यह भारत की पहली कंपनी होगी जो उत्पादन शुरू करेगी। उधर, भारत आयात के लिए अन्य विकल्पों पर भी विचार ...