नई दिल्ली, दिसम्बर 2 -- नई दिल्ली, वरिष्ठ संवाददाता। दिल्ली के डॉक्टरों ने चेहरे के विशालकाय ट्यूमर से जूझ रहे किर्गिस्तान के 48 वर्षीय मरीज की सफल सर्जरी कर उसे नया जीवन दिया है। इस ट्यूमर का आकार फुटबॉल जितना और वजन 4.5 किलोग्राम हो गया था। इसकी वजह से मरीज को हर समय उसे हाथ का सहारा देकर रखना पड़ता था। इसमें भीषण बदबू की वजह से मरीज को विमान में भी अलग-थलग रहकर यात्रा करनी पड़ती थी। ओखला के फोर्टिस अस्पताल के डॉक्टरों ने बताया कि मरीज को जब अस्पताल लाया गया तो उसके चेहरे के दाएं भाग से 4.5 किलोग्राम वजन का कैंसरग्रस्त ट्यूमर (एक्स्ट्रा-स्केलेटल ऑस्टियोसारकोमा) था और यह बाहर की तरफ लटका हुआ था। दिल्ली-एनसीआर में कई अस्पतालों ने उनका इलाज करने से इंकार कर दिया था। फोर्टिस अस्पताल के डॉक्टरों ने इस मामले की जांच की। इमेजिंग और टेस्ट से पत...