मोतिहारी, अप्रैल 9 -- मधुबन,निज संवाददाता। सड़क दुर्घटना में मृत मधुबन के भंवरूआ ग्राम के युवक का शव मंगलवार को घर पर पहुंचते ही घर में कोहराम मच गया। शव आने की सूचना मिलते ही गा्रमीणों की भीड़ मृतक के दरवाजे पर उमड़ पड़ी। मृत युवक बीए पार्ट-2 का छात्र था। वह मधुबन थाना के भंवरूआ ग्राम के लालबाबू राय का पुत्र अमरेन्द्र कुमार (21) था। वहीं दुर्घटना में भंवरूआ ग्राम का ही अक्द्रिर राय का पुत्र संजय कुमार (17) गंभीर रूप से घायल हो गया है। जिसका इलाज मोतिहारी के एक नर्सिंग होम में चल रहा है। युवक की मौत से उसकी मां उर्मिला देवी,बड़ा भाई देवेन्द्र कुमार,राघवेन्द्र कुमार,भाभी खुशबू देवी व रूपा देवी रोते-रोते बेहाल हो गयी है। मां उर्मिला देवी रोते-रोते बार-बार बेहोश हो जा रही थी। उसकी आंखों से आंसू सूखने का नाम नहीं ले रहा था। उसे ढांढ़स बंधाने वाले ख...