छपरा, अप्रैल 22 -- छपरा, एक संवाददाता। सारण शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र के एमएलसी अफाक अहमद ने कहा कि जिला कार्यक्रम पदाधिकारी दुर्भावना से ग्रसित होकर शिक्षकों पर करवाई कर रहे हैं। उन्होंने ऐसे पदाधिकारी के खिलाफ शिक्षा मंत्री सुनील कुमार,विभाग के अपर मुख्य सचिव एस सिद्धार्थ व डायरेक्टर माध्यमिक शिक्षा से मुलाकात कर ऐसे पदाधिकारी को अविलंब निलंबित करने की मांग की जायेगी। आवश्यकता पड़ने पर इस मामले को विधान परिषद में भी रखा जाएगा। उन्होंने आगे कहा कि बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ का शताब्दियों से शिक्षा, शिक्षक, शिक्षार्थी व विद्यालयों की बेहतरी के लिए कार्य करने का स्वर्णिम इतिहास रहा है। ऐसी स्थिति में बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ के नेताओं पर दुर्भावना से ग्रसित होकर कार्रवाई करने की घोर निन्दा करता हूं। शिक्षकों को सम्मान दिए बिना गुणवत्तापूर्ण श...