बाकू, जुलाई 5 -- पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने मुस्लिम देश अजरबैजान में बैठकर एक बार फिर भारत के खिलाफ जहर उगला है। उन्होंने आरोप लगाया कि भारत ने पहलगाम में हुए "दुखद" आतंकी हमले का इस्तेमाल "अकारण और लापरवाह" दुश्मनी दिखाकर क्षेत्रीय शांति को अस्थिर करने के लिए किया। शहबाज शरीफ ने ये बयान अजरबैजान में आयोजित आर्थिक सहयोग संगठन (ECO) सम्मेलन के दौरान दिया, जहां उन्होंने एक बार फिर कश्मीर मुद्दा भी उठाया। शरीफ ने केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर में "निर्दोष लोगों के खिलाफ बर्बरता" की निंदा करते हुए कहा कि पाकिस्तान हर उस अत्याचार के खिलाफ है, जो किसी भी देश में मासूम नागरिकों पर किया जाए- फिर वह गाजा हो, कश्मीर हो या ईरान। उन्होंने कहा, "जम्मू-कश्मीर में एक दुर्भाग्यपूर्ण घटना के बाद भारत की ओर से पाकिस्तान के खिलाफ दिखाई गई अक...