मऊ, अगस्त 6 -- मऊ। जिलाधिकारी प्रवीण मिश्र की अध्यक्षता में जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक मंगलवार को कलक्ट्रेट सभागार में हुई। बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने जनपद स्तर पर सड़क दुर्घटना को रोकने और दुर्घटना से प्रभावित व्यक्तियों को विभिन्न स्रोतों से मिलने वाली सहायता उपलब्ध कराने की मासिक समीक्षा की। जिलाधिकारी ने दुर्घटना स्थलों का चिन्हीकरण कर ब्रेकर एवं रिफ्लेक्टर लाइट लगाने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने एआरटीओ एवं एसडीएम सदर को निर्देश दिए कि राष्ट्रीय राजमार्ग के किनारे सरकारी देसी शराब की दुकान होने के कारण ट्रक सहित अन्य भारी वाहनों के पार्किंग के कारण जाम या दुर्घटना के कारण बनते हैं। इसको संज्ञान में लेकर संबंधित वाहनों के विरुद्ध कार्रवाई करें। इसके साथ ही राष्ट्रीय राजमार्ग के किनारे अतिक्रमण न हो, इसके लिए अधिशासी अधिकारी नगर पा...