संतकबीरनगर, दिसम्बर 13 -- संतकबीरनगर, हिन्दुस्तान टीम। संतकबीरनगर के जिलाधिकारी आलोक कुमार ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि कोहरे के बीच दुर्घटनाओं को बचाने के लिए वाहनों के पीछे रेडियम पट्टी लगाएं। हाईवे के किनारे झाड़ियों की साफ-सफाई के निर्देश दिए। गलत साइड एवं नो-पार्किंग में खड़े वाहनों का चालान करें। जिलाधिकारी ने एनएचएआई के अधिकारियों से कहा कि मार्ग के किनारे झाड़ियों की साफ-सफाई, पटरी मरम्मत, नाली मरम्मत एवं अवैध कट्स बंद करने का निर्देश दिया। हाईवे पर दुर्घटना आदि की स्थिति में एंबुलेंस एवं क्रेन की उपलब्धता सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है। जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि सड़कों पर गलत साइड एवं नो-पार्किंग में खड़े वाहनों का नियमित तौर पर जांच कर चालान की जाए तथा चालान किए गए वाहनों की संख्या को भी दर्शाया जाए। उन्ह...