गंगापार, जनवरी 20 -- कोखराज-हंडिया एक्सप्रेसवे प्राइवेट लिमिटेड एवं क्यूब रूट फाउंडेशन ने संयुक्त रूप से सोरांव स्थित कार्यालय में कार्यक्रम का आयोजन किया। इस दौरान 28 मेधावी छात्र-छात्राओं को 10-10 हजार का चेक एवं प्रमाण प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। लोगों को हाईवे से जुड़ी जानकारी के साथ यातायात के नियमों की विस्तारपूर्वक चर्चा की गई। मुख्य अतिथि सहायक पुलिस आयुक्त सोरांव श्यामजीत प्रमिला सिंह तथा परियोजना प्रमुख उदय भान सिंह समेत प्रभारी निरीक्षक केशव वर्मा ने संयुक्त रूप से द्वीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। एसीपी ने उपस्थित लोगों को यातायात की विस्तृत जानकारी दी। थाना प्रभारी केशव वर्मा ने हेलमेट एवं सीट बेल्ट बांधकर गाड़ी चलाने की बात कही। उन्होंने कहा की सावधानी बरतने पर दुर्घटना से बचाव किया जा सकता है। इस मौके पर...