सराईकेला, जनवरी 28 -- सरायकेला संवाददाता उपायुक्त रविशंकर शुक्ला की अध्यक्षता में मंगलवार को जिला स्तरीय आपदा प्रबंधन समिति की बैठक समाहरणालय सभागार में हुई। बैठक में एसपी मुकेश लुणायत, उप विकास आयुक्त सह परियोजना निदेशक आईटीडीए आशीष अग्रवाल, अपर उपायुक्त जयवर्धन कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी सरायकेला सदानंद महतो, जिला भूअर्जन पदाधिकारी निवेदिता नियति, सिविल सर्जन डॉ. अजय सिन्हा एवं सभी अंचलाधिकारी उपस्थित रहे। अपर उपायुक्त जयवर्धन कुमार ने जिले में विभिन्न प्राकृतिक आपदा अंतर्गत प्राप्त आवेदनों की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि प्राकृतिक आपदा अंतर्गत सड़क दुर्घटना, वज्रपात, पानी में डूबने, अतिवृष्टि तथा अग्निकांड आदि से संबंधित स्वीकृति हेतु कुल 30 आवेदन आये हैं। उपायुक्त ने समिति सदस्यों से बिंदुवार चर्चा करते हुए सभी मामलों में नियमानुसार अनु...