उत्तरकाशी, मई 29 -- जिलाधिकारी डॉ. मेहरबान सिंह बिष्ट की अध्यक्षता में गुरुवार को जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक हुई। डीएम ने जिले में दुर्घटना संभावित स्थलों की पहचान कर सुधारीकरण कार्यों में तेजी लाने को कहा। सड़क दुर्घटनाओं की प्रभावी रोकथाम को जिलाधिकारी ने तेज गति, ओवरलोडिंग तथा शराब पीकर वाहन चलाने जैसे मामलों में कठोर कार्रवाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। बैठक में सड़क वाहन दुर्घटनाओं, सड़कों की मरम्मत, अतिक्रमण एवं सुरक्षा संबंधी आवश्यक उपायों की गहन समीक्षा की गई। जिलाधिकारी ने एनएच एवं बीआरओ के अधिकारियों को कहा कि यात्रा के मध्यनजर सभी राष्ट्रीय राजमार्गों की स्थिति दुरुस्त की जाए तथा सड़क सुरक्षा उपायों को सर्वोच्च प्राथमिकता दें। जिलाधिकारी ने स्पष्ट किया कि दुर्घटनाग्रस्त स्थलों पर क्रैश बैरियर, पैराफिट, साइनेज आदि की स्था...