चम्पावत, दिसम्बर 16 -- चम्पावत। डीएम मनीष कुमार ने जिले की सड़कों में दुर्घटना संभावित स्थलों पर सुरक्षा के उपाय करने के निर्देश दिए हैं। साथ ही नशे में वाहन चलाने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई को कहा है। चम्पावत कलक्ट्रेट सभागार में डीएम मनीष कुमार सड़क सुरक्षा समिति के कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने दुर्घटना संभावित स्थलों पर सड़क सुधार, साइनेज, स्पीड ब्रेकर, चेतावनी बोर्ड और पैराफिट बनाने को कहा। दुर्घटना बहुल स्थानों को अलग रंग से चिह्नित करने के निर्देश दिए। जिससे वाहन चालकों को खतरे की पूर्व सूचना मिल सके।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...