नोएडा, जुलाई 26 -- नोएडा, वरिष्ठ संवाददाता। सेक्टर 27 स्थित डीएम कैंप कार्यालय में शनिवार को सड़क सुरक्षा समिति और जिला विद्यालय यान परिवहन सुरक्षा समिति की बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता करते हुए सांसद डॉ. महेश शर्मा ने दुर्घटना संभावित स्थलों पर दिशा-निर्देश बोर्ड लगाने का निर्देश दिया। बैठक में जिला पंचायत अध्यक्ष अमित चौधरी, विधायक दादरी तेजपाल नागर, विधान परिषद सदस्य नरेंद्र भाटी और अन्य जनप्रतिनिधि मौजूद रहे। जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने वर्ष 2021 से 2024 तक सड़क दुर्घटनाओं के ब्लैक स्पॉट में किए गए सुधार की प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत की। सांसद ने लोगों से यातायात नियमों का पालन करने की अपील की। उन्होंने अधिकारियों को राष्ट्रीय राजमार्गों पर इमरजेंसी लेन बनाए जाने के निर्देश दिए, ताकि आपातकालीन वाहनों को आवाजाही में किसी तरह की रुकावट न...