कोडरमा, जून 9 -- जयनगर, निज प्रतिनिधि। ग्रामीण क्षेत्रों में सड़क सुरक्षा को लेकर चिंता बढ़ती जा रही है। स्पीड ब्रेकर जैसे छोटे लेकिन प्रभावी उपाय लोगों की जान बचा सकते हैं। ग्रामीणों की मांग वाजिब है और अब यह प्रशासन के लिए एक चेतावनी भी है कि समय रहते ठोस कदम उठाए जाएं। ग्रामीण क्षेत्रों की सड़कों पर तेज रफ्तार वाहनों का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है। इससे परेशान ग्रामीणों प्रशासन से मांग कर रहे है कि दुर्घटना संभावित स्थानों पर जल्द से जल्द स्पीड ब्रेकर लगाए जाएं, ताकि सड़क हादसों पर रोक लगाई जा सके। लोगों का कहना है कि यदि समय रहते कदम नहीं उठाया गया, तो हालात और भी गंभीर हो सकते हैं। लोगों का कहना है कि यहां तेज रफ्तार से दौड़ते वाहन न सिर्फ पैदल चलने वालों के लिए खतरा हैं, बल्कि दोपहिया वाहन चालकों को भी जान जोखिम में डालना पड़ता है। क...