कोडरमा, अप्रैल 10 -- जयनगर निज प्रतिनिधि। थाना क्षेत्र में आए दिन हो रही सड़क दुर्घटना को रोकने के लिए प्रशासन गंभीर है। इसके लिए लोगों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करने के साथ-साथ दुर्घटना वाली क्षेत्र का सीओ सारांश जैन और थाना प्रभारी बब्लू कुमार सिंह सहित आरईओ के इंजीनियर विशाल कुमार,रूपमणि निराला ने सर्वे किया। इस दौरान बताया गया कि थाना क्षेत्र के ऐसे जगह को चिन्हित किया गया है, जहां बीएलआईएनडी टर्न, घनी आबादी वाले क्षेत्र,चौक- चौराहे और दुर्घटना होने की अधिक संभावना बनी रहती है, जहां ब्रेकर लगवाने के लिए समीक्षा की गई। इस दौरान सीओ सारांश जैन ने कहा कि सूची तैयार कर जिला में संबंधित विभागों को सौंपी जाएगी। लगातार जनप्रतिनिधि भी कर रहे थे मांग दुर्घटना की जहां अधिक संभावना बनी रहती है, वहां पर प्रखंड के कई जनप्रतिनिधि,समाजसेवी ल...