दुमका, जुलाई 19 -- दलाही, प्रतिनिधि। मसलिया थाना क्षेत्र के कुंजवाना पंचायत के जारगाडी गांव निवासी 45 वर्षीय बेलाल अहमद सिद्दकी की गुरुवार शाम 7 बजे देवघर के खागा में हुए सड़क दुर्घटना में मौत हो गई थी। घटना की सूचना मिलते ही उनके पैतृक गांव जारगाडी में मातम पसर गया। वहीं घरवालों का रो-रोकर बुरा हाल है। परिजनों से मिली जानकारी के अनुसार मृतक के पिता डा. मिकाइल अंसारी होमियोपैथी के चिकित्सक है। उन्होंने खागा स्थित आवास में क्लिनिक संचालित करते है और परिवार के साथ खागा में ही रहते है,जबकि एकमात्र मृतक पुत्र बेलाल ऊपरबंधा स्थित भारत पेट्रोल पंप का संचालक है, जो घर खागा से पेट्रोल पंप जा रहे थे। इसी क्रम में पीछे से रहे एक बाइक चालक ने जोरदार टक्कर मार दी। घटना में बेलाल अहमद गंभीर रूप घायल हो गए थे। परिजनों ने प्राथमिक उपचार करते हुए बेहतर उप...