बिजनौर, जुलाई 20 -- नजीबाबाद। नजीबाबाद में कोटद्वार मार्ग पर दो बाइकों की आपस में जोरदार टक्कर हो गई जिसमें एक 10 वर्षीय बच्ची सहित तीन लोग घायल हो गये। एक युवक की गंभीर हालत देखते हुए बिजनौर रेफर कर दिया गया है। कोटद्वार मार्ग पर दो बाइक आपस में टकराने से चार लोग घायल हो गये। क्षेत्रीय दरोगा मोहम्मद कय्यूम ने बताया कि ग्राम लुकादढ़ी के सामने नजीबाबाद दिशा से कोटद्वार जा रही एक बाइक व गांव से बाहर निकल रही बाइक में जोरदार टक्कर हो गई। नजीबाबाद के रम्पुरा निवासी दो युवक फराज व शादान बाइक से कोटद्वार की ओर जा रहे थे अचानक गांव से मुख्य सड़क पर आ रही बाइक से टकरा गई। बाइक प दिलशाद व उसकी 10 वर्षीय बच्ची निस्बा थी जो दुर्घटना में घायल हो गये। उधर मौहल्ला रमपुरा निवासी फ़राज़ व शादान भी दुर्घटना में घायल हो गये। जिसमें फ़राज़ की हालत ज्यादा गं...