रुडकी, दिसम्बर 16 -- लक्सर। लक्सर-रुड़की हाइवे पर मखियाली तिराहे के पास चार दिसंबर की रात एक बाइक व ट्रैक्टर की टक्कर हो गई थी। इसमें बाइक चला रहे जैनपुर मतलूबपुरा निवासी 25 वर्षीय मेहताब उर्फ सोनू और पीपली निवासी ट्रैक्टर चालक 22 वर्षीय नवीन की मौत हो गई थी। पुलिस ने दोनों शवों के पोस्टमार्टम कराए थे। सोमवार शाम को शहनवाज ने कोतवाली में तहरीर दी। कोतवाल राजीव रौथाण ने बताया कि मामले में मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...