बहराइच, नवम्बर 4 -- बहराइच। पयागपुर थाना क्षेत्र थवई के मजरे निपनिया निवासी वंशराज पुत्र राम समुझ ने पयागपुर थाने में तहरीर देकर लापरवाही से वाहन चलाकर दुर्घटना में हुई मौत मामले में केस दर्ज कराया है। उसका भाई उदयराज (50) बाइक से 27 अक्तूबर की शाम छह बजे खुटेहना से गांव आ रहा था। चंदवापुर चौराहे के पास दूसरे बाइक सवार ने टक्कर मार फरार हो गया। इस दुर्घटना में उदयराज गंभीर रूप से घायल हो गया। उसका एक पैर तीन जगहों से टूट गया था। सिर में भी गंभीर रूप से चोटे आईं थीं। पयागपुर सीएचसी लाए जाने पर चिकित्सकों ने प्राथमिक इलाज कर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। वहां से भी ट्रामा सेंटर लखनऊ रेफर कर दिया। दो दिन बाद बलरामपुर हास्पिटल रेफर कर दिया गया। 31 अक्तूबर को घायल की मौत हो गई। एसएचओ मिथिलेश कुमार राय ने बताया कि तहरीर मिलने पर एक को नामजद कर केस...