गौरीगंज, अगस्त 5 -- मुसाफिरखाना। दो दिन पूर्व फोरलेन बाईपास पर ट्रक और कार के बीच हुई टक्कर में घायल व्यक्ति की मौत हो जाने के मामले में मृतक के पुत्र की तहरीर पर ट्रक चालक के विरुद्ध पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू की है। हरदोई जनपद के ग्राम बालामऊ निवासी जितेन्द्र कुमार ने पुलिस को तहरीर देते हुए बताया कि वह अपने पिता ओमकार के साथ दो दिन पूर्व रात में निजी वाहन से सुलतानपुर से लखनऊ की ओर जा रहे थे। इसी दौरान लापरवाही से चलाई जा रही एक ट्रक उनके सामने आ गयी। जिससे उनकी कार ट्रक से टकरा गई। इस हादसे में घायल उनके पिता ओमकार की मौत हो गई। पुलिस ने तहरीर के आधार पर केस दर्ज कर जांच शुरू की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...