रुडकी, सितम्बर 12 -- हरिद्वार-पुरकाजी हाईवे पर खानपुर थाने के पास गुरुवार देर शाम एक ट्रक ने स्कूटी में टक्कर मारकर भाग गया। दुर्घटना में स्कूटी चालक की मौत हो गई। जबकि उसके साथ मौजूद उनके दो बच्चे व एक अन्य भी गंभीर रूप से घायल हुए हैं। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया है। मृतक के भाई ने घटना का मुकदमा दर्ज कराया है। एसओ खानपुर धर्मेंद्र राठी ने बताया कि तहरीर पर अज्ञात ट्रक चालक के खिलाफ गैर इरादातन हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। हाईवे पर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज से ट्रक की पहचान की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...