लखनऊ, अक्टूबर 11 -- लवकुश नगर में घंटों हंगामा, दो लाख रुपए की मदद के बाद शांत हुआ मामला लखनऊ। प्रमुख संवाददाता लवकुश नगर में शनिवार को उस वक्त हंगामा मच गया जब दुर्घटना में घायल सफाई कर्मचारी अक्षित वाल्मीकी की मौत के बाद साथी सफाईकर्मी सड़क पर उतर आए। नाराज कर्मचारियों ने मृतक का शव रखकर प्रदर्शन किया और पीड़ित परिवार को दो लाख रुपए का मुआवजा देने की मांग करने लगे। मौके पर काफी देर तक अफरा-तफरी का माहौल बना रहा। दुर्घटना के बाद बिगड़ी हालत मृतक सफाईकर्मी का 29 सितंबर को मोटरसाइकिल से एक्सीडेंट हुआ था। उसे लगा की मामूली चोट लगी है। उसने निजी डॉक्टर से इलाज कराया था, लेकिन सीटी स्कैन नहीं कराया गया। सिर में आई चोट के कारण कुछ दिन बाद उसकी तबीयत बिगड़ने लगी और शुक्रवार की शाम उसकी मौत हो गई। उसकी मौत की जानकारी मिलने के बाद शनिवार को क्षेत...