मोतिहारी, जुलाई 19 -- चिरैया, निज संवाददाता। चोरमा -बैरगनिया निर्माणाधीन भारत माला रोड में शिकारगंज चौक स्थित पेट्रोल पंप के पास विपरीत दिशा से आ रही टेम्पो व बाइक की टक्कर में शिक्षिका व उसका पुत्र घायल हो गए । अस्पताल पहुंचने के बाद शिक्षिका की मौत हो गई। जबकि पुत्र का इलाज कराया जा रहा है। घटना शनिवार शाम की है। मृतका रिंकू देवी (45) कसवा कपूरपकड़ी गांव निवासी मोहन बैठा की पत्नी थी। वह राजकीय मध्य विद्यालय मसहा में शिक्षिका थी।घटना के समय मां व पुत्र बाइक पर सवार होकर अपने घर की ओर जा रहे थे। इसी क्रम में विपरीत दिशा से बेतरतीब गति से आ रही टेम्पो से उसकी टक्कर हो गई। घटना के बाद टेम्पो चालक गाड़ी लेकर भाग निकला। इधर सूचना मिलते ही पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया। जहां शिक्षिका की मौत हो गई है। जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष संतोष कुम...