सासाराम, फरवरी 19 -- करगहर एक संवाददाता प्लस टू हाई स्कूल कोचस में बुधवार को दिवंगत शिक्षक राघवेंद्र प्रताप सिंह की सड़क दुर्घटना में मौत के पर शोक सभा का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता राकेश कुमार सिंह ने किया। शोक सभा में उपस्थित शिक्षकों ने दो मिनट का मौन रखकर भावभीनी श्रद्धांजलि दी। वक्ताओं ने उनके व्यक्तित्व एवं कृतित्व की चर्चा करते हुए कहा कि दिवंगत शिक्षक गत वर्ष बीपीएससी से नियुक्त हुए थे। उन्होंने शिक्षक के परिवार को 20 लाख रुपए मुआवजा देने की मांग सरकार से की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...